केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की पूर्व सिफारिशों को स्वीकार करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के लिए सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। यह नियुक्ति न्यायपालिका के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है, क्योंकि अब राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की संख्या पहली बार 40 के पार हो गई है।
इन सात में से छह नियुक्तियां वकील कोटे से की गई हैं, जबकि एक न्यायिक सेवा अधिकारी को भी उच्च न्यायालय में स्थान मिला है। केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप तनेजा को राजस्थान हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। उनके अलावा अधिवक्ता बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
वहीं, न्यायिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी संगीता शर्मा को भी अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायिक क्षमता को सुदृढ़ बनाएगी और लंबित मामलों के निपटारे में गति लाने में सहायक होगी।