Tuesday, 22 July 2025

प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल बने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु


प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल बने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु

राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के नए कुलगुरु के रूप में प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति राज्य सरकार के परामर्श से की गई है।

राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल का कार्यकाल उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से शुरू होकर तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक (जो भी पहले हो) प्रभावी रहेगा। इस नियुक्ति के साथ विश्वविद्यालय को अब एक नया नेतृत्व मिला है, जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों में सकारात्मक दिशा में प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।

Previous
Next

Related Posts