Wednesday, 23 July 2025

राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षा कार्यक्रम विधायक अनीता भदेल रहीं मुख्य अतिथि


राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षा कार्यक्रम विधायक अनीता भदेल रहीं मुख्य अतिथि

राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर में एस.सी. तेला चैरिटेबल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनीता भदेल थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.सी. तेला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शांतनु तेला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मंजुश्री गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में डॉ. शांतनु तेला ने ट्रस्ट की स्थापना, उद्देश्य एवं छात्राओं के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। ट्रस्ट द्वारा महाविद्यालय को कई उपयोगी संसाधन भी प्रदान किए गए। पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. जे.एस. सोखी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में कक्षा 6 से 10 की पुस्तकों की महत्ता पर बल दिया। प्रो. अवनि शर्मा ने छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों, छात्रवृत्ति योजनाओं एवं विभिन्न मंचों व परिषदों की जानकारी दी।

मुख्य वक्ता भाजपा विधायक अनीता भदेल ने छात्राओं को आत्मनिर्भरता, नैतिक मूल्यों एवं आत्मबल के माध्यम से समस्याओं के समाधान का संदेश दिया। उन्होंने आश्रम व्यवस्था का उदाहरण देते हुए छात्राओं को कर्तव्य-बोध एवं जीवन में नैतिक मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मंजुश्री गुप्ता ने महाविद्यालय की गौरवशाली परंपराओं की चर्चा करते हुए वर्तमान में संस्था की आवश्यकताओं और उनके समाधान की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी एनसी पारख, एम जैन, महेंद्र झा, पृथ्वीराज नारंग, कृष्ण गोपाल मोदानी, विनीत लोहिया, श्रीमती रेखा ओझा सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विश्वामित्र वैष्णव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बृजकिशोर द्वारा किया गया।

Previous
Next

Related Posts