जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और राज्य खेल परिषद के बीच टकराव और गहराता जा रहा है। मंगलवार को खेल परिषद ने RCA की एडहॉक कमेटी को पत्र लिखकर सवाई मानसिंह स्टेडियम, RCA एकेडमी ग्राउंड और RCA ऑफिस का किराया मांगा। परिषद ने सीनियर व नेशनल टूर्नामेंट के लिए प्रति दिन एक लाख रुपये, जूनियर मैचों के लिए पचास हजार रुपये, एकेडमी ग्राउंड के लिए 25 हजार रुपये प्रतिदिन और RCA ऑफिस के लिए 50 हजार रुपये प्रति माह किराए की मांग की है। इसके साथ ही परिषद ने आगामी सभी मैचों की अनुसूची भी साझा करने को कहा है।
RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीनदयाल कुमावत ने परिषद की शर्तों को अव्यावहारिक बताते हुए विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए एक लाख रुपये प्रतिदिन और ऑफिस के किराए के प्रस्ताव पर सहमति है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट के लिए किराया वसूलना अनुचित है। RCA हर माह ग्राउंड्स की मेंटेनेंस पर 5 लाख रुपये से अधिक खर्च कर रहा है और इन मैदानों का उपयोग घरेलू खिलाड़ियों की प्रतिभा संवारने के लिए होता है।
कुमावत ने मांग की है कि खेल परिषद घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए मैदान निशुल्क उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि परिषद का पत्र हमें आज ही प्राप्त हुआ है, हम भी शीघ्र ही अपनी आपत्तियां व मांगें पत्र द्वारा भेजेंगे। इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय सवाई मानसिंह स्टेडियम के भविष्य को प्रभावित करेगा।
RCA और खेल परिषद के बीच लंबे समय से अधिकार और संचालन को लेकर तनाव बना हुआ है। पहले की एडहॉक कमेटी भी परिषद के व्यवहार से असंतुष्ट रही है। अब नई कमेटी ने भी विरोध जताया है। ऐसे में सभी की निगाहें सरकार के आगामी फैसले पर टिकी हैं।