Tuesday, 22 July 2025

हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: खुद को डॉक्टर बताकर ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला गिरफ्तार


हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: खुद को डॉक्टर बताकर ब्लैकमेलिंग करने वाली महिला गिरफ्तार

अलवर शहर में हनीट्रैप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने रंगे हाथ 20 हजार रुपए वसूलते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला खुद को डॉक्टर बताकर लोगों को जाल में फंसाती थी।

पुलिस के अनुसार, महिला पहले सड़क पर लोगों से लिफ्ट मांगती, फिर गाड़ी में बैठते ही फोन नंबर एक्सचेंज कर बातचीत का सिलसिला शुरू करती थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती का नाटक करके मौका देखकर उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देती और मोटी रकम ऐंठती थी।

शिवाजी पार्क थाने के एसएचओ विनोद सांवरिया ने बताया कि 23 जून को एक पीड़ित व्यक्ति ने इस ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी थी। मामला गंभीर पाकर, बीएसआर कॉलेज के पास सादी वर्दी में टीम तैनात की गई। पुलिस की प्लानिंग के तहत, जैसे ही महिला 20 हजार रुपए वसूल रही थी, उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

यह पूरी कार्रवाई आईजी, एसपी और मुख्यालय के निर्देशन में की गई। पुलिस ने महिला को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल भेज दिया। मामले की गहराई से जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला के पीछे कोई संगठित गिरोह भी सक्रिय है या नहीं।

Previous
Next

Related Posts