जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें एक पांच मंजिला अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। यह हादसा मांग्यावास की इंजीनियर कॉलोनी में स्थित श्रीश्याम हाइट्स अपार्टमेंट में हुआ। जानकारी के अनुसार, फ्लैट बंद था और उसमें कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
फ्लैट की मालकिन रश्मी देवी अपने परिवार के साथ बाहर गई हुई थीं। सुबह करीब 7:45 बजे जब फ्लैट से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं तो पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। अन्य फ्लैटों के निवासी घबराकर बाहर आ गए। आग की चपेट में सरिता जैन और मनीष शर्मा के फ्लैट भी आ गए, जिससे उनके फ्लैटों की दीवारों को नुकसान पहुंचा और सामान भी जल गया।
मानसरोवर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फ्लैट में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
इस घटना ने शहर में फ्लैट सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन से उम्मीद है कि वह पूरे अपार्टमेंट की वायरिंग और अग्नि सुरक्षा की जांच कराएगा।