Thursday, 17 July 2025

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का सड़क निर्माण कार्यों पर औचक निरीक्षण, ठेकेदारों को दी सख्त चेतावनी – "गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं "


उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का सड़क निर्माण कार्यों पर औचक निरीक्षण, ठेकेदारों को दी सख्त चेतावनी – "गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं "

अजमेर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अजमेर दौरे के दौरान सावरदा (NH-08) से अजमेर वाया नरेना - मारवाड़ - रूपनगढ़ - सलेमाबाद तक बन रही सड़क के मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कार्य (Strengthening & Widening Work) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का गहन परीक्षण किया, जिसमें कोर कटिंग, लंबाई-चौड़ाई की माप, और शोल्डर निर्माण की स्थिति की जांच की गई।

निरीक्षण में शोल्डर का निर्माण अधूरा पाए जाने पर उपमुख्यमंत्री ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर ही निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित तकनीकी मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप ही पूरा किया जाए। उनके साथ निरीक्षण में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निरीक्षण में अधिकांश मापदंड संतोषजनक पाए गए, लेकिन अधूरी संरचनाओं को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि "हम ऐसी सड़कें नहीं चाहते जो कुछ महीने में टूट जाएं, हमें लंबी उम्र और मजबूत गुणवत्ता वाली सड़कें चाहिए।"

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों की सामूहिक निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगे, ताकि समय रहते खामियों को सुधारा जा सके और मरम्मत पर खर्च कम हो। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पीडब्ल्यूडी की प्रक्रियाओं में जल्द ही बदलाव कर गुणवत्ता कार्यों को सुनिश्चित किया जाएगा।

बरसात में सड़कों के खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़कें पूर्ववर्ती सरकार में बनाई गई थीं। "अब ठेकेदारों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा। यदि वे लापरवाही करेंगे तो सरकार कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी औचक निरीक्षणों की श्रृंखला जारी रहेगी।

Previous
Next

Related Posts