जयपुर के सांगानेर स्थित दादिया में गुरुवार, 17 जुलाई को आयोजित होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रीगण शिरकत करेंगे। इस बड़े आयोजन के लिए प्रदेशभर से भारी संख्या में लोगों के आगमन की संभावना है।
कार्यक्रम को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव करते हुए यातायात डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है। डीसीपी ट्रैफिक शहीन सी ने बताया कि जयपुर रिंग रोड, सीतारामपुरा टोल प्लाजा, बी-2 बायपास, टोंक रोड, और दादिया कार्यक्रम स्थल के आसपास सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर रोक रहेगी।
टोंक रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से होकर वाटिका रोड के टोल प्लाजा पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे। वहीं, आगरा रोड, अजमेर रोड, दिल्ली रोड और सीकर रोड से आने वाले वाहनों के लिए भी अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं ताकि कार्यक्रम स्थल तक सुचारु रूप से पहुंचा जा सके। जयपुर शहर से आने वाले वाहनों के लिए मीणा चौक वाटिका अंडरपास से पहले की सर्विस रोड को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।
यातायात दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1095, 2565630, 2561256 और व्हाट्सएप नंबर 8764866972 भी जारी किया है ताकि यात्री किसी भी असुविधा की स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें। पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी मार्ग पर अत्यधिक दबाव हो तो ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा सकता है। यह व्यवस्था आयोजन को व्यवस्थित, सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए की गई है।