अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की अजमेर जिला शाखा ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के गेट पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। भारी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति ने प्रशासन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। महासंघ ने ज़ल्द निर्णय न होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी। जिला अध्यक्ष श्री कान्तिभार शर्मा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में शिक्षाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, लिपिक वर्ग, तकनीकी एवं मंत्रालयिक कर्मचारी, आशा-सहायिका, हेल्पर, होमगार्ड, वॉर्ड बॉय आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं, वसूली आदेश निरस्तीकरण, समान वेतन नियम लागू करने और अन्य लंबित मुद्दों को लेकर गंभीर चिंता जताई। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में कांतिभार शर्मा (जिलाध्यक्ष), कोमलचंद मेहरा, गोपालकृष्ण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, भगवती वर्मा, कोमललाल शर्मा, अशोक शर्मा, उज्ज्वल कोठारी, युगल असवाल, राकेश चौधरी, गीता देवी, बृजमोहन बेली, गणेश गवां, मधुसूदन, पुरुषोत्तम सिंह, सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे। महासंघ की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो राज्यस्तरीय आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।