Thursday, 17 July 2025

गांव की समस्याएं उठाना पड़ा भारी, कैबिनेट मंत्री जोराराम नाराज होकर बिना उद्घाटन लौटे; जल कनेक्शन काटने पहुंची PHED टीम, ग्रामीणों ने जताया विरोध


गांव की समस्याएं उठाना पड़ा भारी, कैबिनेट मंत्री जोराराम नाराज होकर बिना उद्घाटन लौटे; जल कनेक्शन काटने पहुंची PHED टीम, ग्रामीणों ने जताया विरोध

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को पाली जिले के गुरलाई गांव पहुंचे थे, जहां उन्हें ग्राम पंचायत के नए भवन का उद्घाटन करना था। कार्यक्रम से पहले ही माहौल गरमा गया जब गांव के कुछ नाराज ग्रामीणों ने मंत्री के सामने सड़कें कीचड़ से भरी होने, खेल मैदान काणतरा गांव में शिफ्ट करने और विकास कार्य ठप होने जैसे मुद्दों को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी।

ग्रामीणों में प्रकाश चौकीदार, किरण मीणा, जबर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। उन्होंने पंचायत भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हंगामा किया, जिससे कार्यक्रम रुक गया। भाजपा नेता पुखराज पटेल ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। अंततः मंत्री जोराराम कुमावत उद्घाटन किए बिना ही वहां से रवाना हो गए।

इसके बाद रविवार को PHED विभाग की टीम गांव में पानी के अवैध कनेक्शन काटने पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई मंत्री की नाराजगी का परिणाम है। कांग्रेस कार्यकर्ता किरण मीणा ने कहा कि उन्होंने शनिवार को ज्ञापन में मंत्री को कच्ची बस्ती में जलभराव, CC रोड की कमी, और सरकारी स्कूल की जर्जर हालत के बारे में बताया था। इसके तुरंत बाद कार्रवाई होना राजनीतिक बदले की भावना का संकेत देता है।

विरोध के चलते जलदाय विभाग की टीम कनेक्शन काटे बिना लौट गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा:

“गुरलाई में जब मंत्री जी से जनता ने सवाल किए तो वे बिना उद्घाटन, बिना फीता काटे और बिना तस्वीर खिंचवाए लौट गए। अब ग्रामीणों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटकर सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही है।”

ग्रामीणों के अनुसार, मंत्री की नाराजगी ने पूरे गांव को निशाने पर ला दिया है। इस बीच जलदाय विभाग के XEN कान सिंह राणावत से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

    Previous
    Next

    Related Posts