नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत अब 29 जुलाई को यह तय करेगी कि इस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस चलाया जाए या नहीं। यह मामला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से जुड़ा हुआ है और लंबे समय से राजनीतिक और कानूनी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ईडी की शिकायत में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा अन्य कई प्रमुख कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्हें यंग इंडियन कंपनी और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के जरिए कथित वित्तीय अनियमितताओं का आरोपी बताया गया है। अब 29 जुलाई को कोर्ट द्वारा तय किया जाएगा कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की अगली दिशा क्या होगी।