भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। घटिया मोहल्ला निवासी महेश गोयल (50) के दो मंजिला मकान पर रात करीब 2:45 बजे आकाशीय बिजली गिरने से पूरी छत भरभराकर ढह गई। हादसे में महेश गोयल की मौके पर ही मौत हो गई, जब वे एक कमरे में अकेले सो रहे थे। वहीं, दूसरे कमरे में सो रही पत्नी मंजू और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए।
पीड़ित पत्नी मंजू ने बताया कि तेज धमाके की आवाज से नींद खुली और जब वह कमरे में पहुंची, तो देखा कि उनके पति मलबे में दबे हुए थे और केवल पैर बाहर दिखाई दे रहा था। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान की दूसरी मंजिल की छत गिरने के बाद पहली मंजिल भी ढह गई। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से शव निकाला।
मृतक महेश गोयल मूंगफली और प्रसाद की रेहड़ी लगाते थे और हर मंगलवार व शनिवार को रुदावल हनुमान मंदिर पर प्रसाद की रेहड़ी लगाते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू, तीन बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्च्युरी में रखा गया है।