राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री के घर का बिजली बिल 2 लाख 17 हजार 428 रुपये बकाया है।
जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि मंत्री के 401 और 402 नंबर के सरकारी आवासों का भी बिजली बिल बकाया चल रहा है और ये बकाया ट्रेजरी में जमा कराने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग ने यह कहकर आपत्ति जताई कि पहले ही बिल भरा जा चुका है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मंत्री के तीन-तीन मकानों के बिल सरकारी तंत्र से भरे जा रहे हैं, और यह सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला है।
बेनीवाल ने राज्यभर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ये 11 हजार करोड़ रुपये का घोटाला है। उन्होंने कहा कि आम उपभोक्ताओं के पुराने नॉर्मल मीटर हटाकर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं ताकि भ्रष्टाचार किया जा सके। यह पूरी योजना केवल ठेकेदारों और अधिकारियों के गठजोड़ से पैसे खाने की है।
उन्होंने दावा किया कि ऊर्जा मंत्री के घर जिस दिन स्मार्ट मीटर लगाया गया, उसी दिन उनका बिजली बिल बकाया था। उन्होंने आगे कहा कि मंत्री ने अपने सरकारी आवास को फाइव स्टार होटल जैसा बनवा दिया है, जिसमें 2 करोड़ रुपये तक खर्च किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा केवल 30 से 35 लाख रुपये की राशि दी गई, बाकी खर्च बिजली विभाग के ठेकेदारों से कराया जा रहा है। बेनीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री खुद को लेकर इतने बेफिक्र हैं क्योंकि उन्हें खुद के पैसों से कुछ नहीं देना पड़ रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री जल्दबाजी में सब कुछ कर लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें खुद भी विश्वास नहीं है कि वे अगला चुनाव जीत पाएंगे।