कोटा शहर में शुक्रवार रात आरकेपुरम क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक युवक ने महिला वकील को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर हालत में कोटा मेडिकल कॉलेज के न्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डीएसपी मनीष शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला वकील से पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। बयान के अनुसार, युवती और युवक के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि युवक का पिता हिस्ट्रीशीटर है और युवक के खिलाफ भी तीन-चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, बावजूद इसके वह महिला वकील से संपर्क में था। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग में तनाव और युवक की पारिवारिक स्थिति को कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक के आपराधिक इतिहास तथा हथियार की वैधता की भी जांच की जा रही है।
यह घटना कोटा में महिला सुरक्षा और प्रेम संबंधों में बढ़ते तनाव के खतरनाक परिणामों को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गई है।