भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार जोधपुर देहात दक्षिण जिला इकाई के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। संगठन के विस्तार और आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्तियां की गई हैं।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनसे ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ पार्टी के हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन के आधार को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नवीन नियुक्त पदाधिकारी अब अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। राठौड़ ने विश्वास जताया कि नई टीम जोश, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के साथ भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगी।