राजस्थान सरकार राज्य में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हेलिकॉप्टर पर्यटन, जॉय राइड और सी-प्लेन सेवाओं की संभावनाओं को गंभीरता से आगे बढ़ा रही है। राज्य सरकार ने माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को RCS (क्षेत्रीय संपर्क योजना) में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। इस पहल से पर्यटन गतिविधियों में नई जान आएगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने जानकारी दी कि यह विषय हाल ही में देहरादून में आयोजित उत्तर भारत क्षेत्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में भी प्रमुखता से उठाया गया। सम्मेलन में राजस्थान की हवाई संपर्क सुविधाओं के विस्तार को लेकर कई सकारात्मक चर्चाएं हुईं।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को निशुल्क भूमि उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे वहां की उड़ान सुविधाएं सशक्त होंगी। साथ ही किशनगढ़ हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए भी भूमि प्रदान की गई है। इसके अलावा उदयपुर हवाई अड्डे के विस्तार और उत्तरलाई (बाड़मेर) में सिविल एन्क्लेव के निर्माण हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है। ये सभी कदम राजस्थान को हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे, जिससे ना सिर्फ पर्यटकों की आवाजाही आसान होगी बल्कि औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।