जयपुर: पिंक सिटी जयपुर के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को सीसीएस एनआईएएम (CCS NIAM), जयपुर परिसर में बहुप्रतीक्षित स्किल सेंटर का भव्य शुभारंभ किया। यह सेंटर स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फैसिलिटी के साथ एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, वेयरहाउस ऑपरेशंस, वैल्यू चेन डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग जैसे आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। स्किलिंग के इस हब का उद्देश्य युवाओं को एग्री-एंटरप्रेन्योरशिप, कोल्ड स्टोरेज और मार्केटिंग प्लेटफॉर्म में दक्ष बनाना है।
जयंत चौधरी ने स्किलिंग को युवाओं के लिए “पहली पसंद” बनाए जाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत आरपीएल (Recognition of Prior Learning) को किसानों और श्रमिकों के लिए क्रांतिकारी कदम बताया, जो अब तक अनुभव के बावजूद प्रमाण-पत्रों से वंचित थे। इस अवसर पर उन्होंने भारत में एग्री-लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को उजागर किया और युवाओं से इससे जुड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने “चौधरी चरण सिंह हरित अभियान” के तहत एक और ऐतिहासिक पहल की शुरुआत करते हुए “125 करोड़ पेड़ लगाने” के मिशन को देश को समर्पित किया। इस मिशन का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि जलवायु-प्रतिकारक भारत के निर्माण के लिए शिक्षा, समाज और शासन के संयुक्त प्रयास को आगे बढ़ाना है। जयंत चौधरी ने कहा कि यह अभियान चौधरी चरण सिंह की किसान-हितैषी सोच को जलवायु न्याय और पारिवारिक उत्तरदायित्व से जोड़ता है।
उन्होंने कहा, “जैसे चौधरी चरण सिंह ने किसानों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी, वैसे ही यह अभियान हर परिवार और समुदाय को पर्यावरण का संरक्षक बनने का संकल्प देता है।” पेड़ों की जियो-टैगिंग, जनजागरूकता अभियान, और सामुदायिक निगरानी जैसे उपायों को शामिल करते हुए इस अभियान को हरित सामाजिक आंदोलन का रूप दिया गया है।
इस कार्यक्रम में राज्य के कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सांसद नरेश चौहान, विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, कैलाश वर्मा और जिला प्रमुख श्रीमती रामा देवी शामिल रहे। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ने इस पहल को और व्यापक जनसमर्थन प्रदान किया।
जयंत चौधरी ने अंत में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को साझा करने और हरित अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।