दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब 7:49 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हल्का डर और हलचल देखने को मिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था।
गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले, गुरुवार को भी इसी क्षेत्र में भूकंप आया था, जिसका केंद्र फिर से झज्जर ही था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.4 थी, जो शुक्रवार की तुलना में अधिक थी। लगातार दो दिन आए इन भूकंपों ने क्षेत्रीय नागरिकों में चिंता बढ़ा दी है, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।
भूकंप के झटकों को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया। मौसम विभाग और NCS भूकंप की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं और नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और आपात स्थिति में सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया दें।