भाजपा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को दिल्ली दौरे के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट राजनाथ सिंह के जन्मदिन के अवसर पर की गई, जिसमें राठौड़ ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसे राजनीतिक दृष्टि से एक सम्मानजनक gesture के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यह भेंट पूरी तरह औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन इसे केंद्र और राज्य नेतृत्व के बीच तालमेल और सम्मानजनक संवाद का प्रतीक भी माना जा रहा है।