Saturday, 12 July 2025

एलयूबी और सीएसआईआर-सीरी में हुआ उद्यमिता संवाद, नई तकनीकों पर हुआ गहन मंथन


एलयूबी और सीएसआईआर-सीरी में हुआ उद्यमिता संवाद, नई तकनीकों पर हुआ गहन मंथन

जयपुर: सूक्ष्म और लघु उद्योगों के राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती (एलयूबी) और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर स्थित सीएसआईआर-सीरी (CSIR-CEERI) परिसर में एक महत्वपूर्ण उद्यमिता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य सीएसआईआर द्वारा विकसित नवीन तकनीकों को कम लागत में उद्यमियों तक पहुंचाकर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (ToT) को बढ़ावा देना था।

लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में 25 उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएसआईआर-सीरी, पिलानी के जयपुर कैंपस पहुंचा, जहां वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय चटर्जी और अन्य वैज्ञानिकों के साथ गहन संवाद हुआ। इस संवाद के दौरान कई अत्याधुनिक उत्पादों और तकनीकों पर चर्चा की गई। इनमें से कुछ को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए भी चिन्हित किया गया।

चिन्हित तकनीकों में शामिल हैं –

  • वेस्ट रीसायकल सिस्टम,

  • रियल टाइम यूरिन टेस्टिंग टेक्नोलॉजी,

  • बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक ग्रेडिंग मशीन,

  • लैब ग्रोन डायमंड निर्माण तकनीक,

  • मिल्क टेस्टिंग डिवाइस,

  • ब्लाइंड चश्मे में लेटेस्ट फीचर्स,

  • दिव्यांगों के लिए विशेष ट्राईसाईकल,

  • और ड्रोन टेक्नोलॉजी।

महेंद्र मिश्रा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा उद्यमिता को अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि इससे पहले सीएसआईआर की 27 प्रयोगशालाओं में लघु उद्योग भारती की अगुवाई में 100 दिनों में 100 टेक्नोलॉजी का ट्रांसफर सफलतापूर्वक किया गया, जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।

Previous
Next

Related Posts