Thursday, 17 July 2025

श्रावण मास की शुरुआत पर दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों के लिए मांगा महादेव से आशीर्वाद


श्रावण मास की शुरुआत पर दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों के लिए मांगा महादेव से आशीर्वाद

जयपुर।श्रावण मास की पावन शुरुआत के अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के सिटी पैलेस स्थित ऐतिहासिक राजराजेश्वर शिव मंदिर में विधिपूर्वक भगवान शिव का पूजन-अभिषेक किया। उन्होंने शिवलिंग पर जल एवं दुग्ध से रुद्राभिषेक, पुष्पार्चन एवं आरती की।

सुबह से मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों, घंटियों की ध्वनि, पुष्पों की सुगंध और धूप-दीप की लौ से भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से परिपूर्ण रहा। पूजा में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ कई महिलाएं और कन्याएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने श्रद्धा भाव से भगवान शिव का पूजन किया।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश की खुशहाली, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “सावन आत्मिक ऊर्जा, आस्था और सेवा का प्रतीक है। यह समय न केवल भक्ति का है बल्कि आत्मनिरीक्षण और परोपकार का अवसर भी है।”

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं और जनता के बीच एक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संदेश भी लेकर आया, जो राजस्थान की परंपराओं और आस्थाओं से गहराई से जुड़ा हुआ है।

Previous
Next

Related Posts