दौसा। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को दौसा जिले के जीरोता-भंडाना स्थित स्मृति स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस भावुक मौके पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और हजारों समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजेश पायलट और मेरा 18 साल तक साथ रहा। वे अचानक छोड़कर चले गए, इसका आज भी कष्ट है। प्रार्थना सभा के बहाने सचिन पायलट और गहलोत के करीब आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कभी दूर नहीं थे। हमारे बीच प्रेम-मोहब्बत हमेशा से है।
प्रार्थना सभा में राजेश पायलट की पत्नी रमा पायलट,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मध्य प्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की।प्रार्थना सभा में कांग्रेस के 66 में से 47 विधायक और सभी 8 सांसद मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजेश पायलट के जीवन, कार्य और योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। जब नेता प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंचे तो वहां भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एक भावुक और राजनीतिक दृष्टि से अहम क्षण देखने को मिला — भीड़ के बीच जब अशोक गहलोत पीछे रह गए, तो सचिन पायलट रुक गए, पीछे मुड़े और अशोक गहलोत को साथ लेकर आगे बढ़े। यह दृश्य कांग्रेस नेताओं के बीच सौहार्द और सम्मान का प्रतीक बन गया।
राजेश पायलट को याद करते हुए नेताओं ने उन्हें एक धरती से जुड़ा नेता, किसान-युवा हितैषी, और जननायक बताया। सभा में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने शांति और सौहार्द के लिए प्रार्थना की।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 11, 2025