Saturday, 17 May 2025

मनोज माथुर अवार्ड्स 2025: पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए तीन पत्रकार का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया सम्मानित


मनोज माथुर अवार्ड्स 2025: पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए तीन पत्रकार का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया सम्मानित

जयपुर पिंक सिटी प्रेस क्लब सभागार में शुक्रवार को आयोजित 'मनोज माथुर अवार्ड्स 2025' समारोह में पत्रकारिता के तीन प्रमुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया, जिन्होंने समारोह का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

समारोह में प्रिंट मीडिया श्रेणी में अवधेश आकोदिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महेश दाधीच और डिजिटल मीडिया में सौरभ भट्ट को 'मनोज माथुर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों के माध्यम से पत्रकारिता में उत्कृष्टता और समर्पण को मान्यता दी गई।

मुख्य अतिथि श्री वासुदेव देवनानी ने स्वर्गीय मनोज माथुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "राष्ट्रवादी विचारधारा के सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी मनोज माथुर जैसे जागरूक पत्रकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका असमय चले जाना हम सभी मित्रगण, पत्रकार और पारिवारिक सदस्यों के लिए बहुत कष्टकारी है। मनोज माथुर के आदर्शों के अनुरूप पत्रकार आगे बढ़ें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"

समारोह में स्व. मनोज माथुर की पत्नी श्रीमती सुलक्षणा माथुर ने अतिथियों और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने पत्रकारिता में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किए गए पुरस्कारों की सराहना की।

इस अवसर पर स्वर्गीय मनोज माथुर के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनके पत्रकारिता जीवन और योगदान को दर्शाया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में जयपुर और अजमेर के पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकगण और स्व. मनोज माथुर के परिजन उपस्थित रहे। इस आयोजन ने पत्रकारिता में उत्कृष्टता और समर्पण को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाया।

Previous
Next

Related Posts