Saturday, 13 December 2025

कंगना रनौत को पड़ा ट्रंप विरोधी पोस्ट करना महंगा, जेपी नड्डा के निर्देश पर हटाया ट्वीट


कंगना रनौत को पड़ा ट्रंप विरोधी पोस्ट करना महंगा, जेपी नड्डा के निर्देश पर हटाया ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में आ गई हैं। इस बार मामला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा है। कंगना ने ट्रंप के खिलाफ एक विवादित पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए ट्रंप पर निशाना साधा था।

हालांकि, कंगना को यह पोस्ट कुछ ही देर बाद डिलीट करना पड़ा। उन्होंने खुद खुलासा किया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फोन कर इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा था। कंगना ने इसके बाद एक और पोस्ट कर कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन कर कहा कि मैं ट्रंप और एपल के सीईओ टिम कुक को लेकर किया गया ट्वीट हटा दूं। मुझे अपनी व्यक्तिगत राय पोस्ट करने का खेद है। मैंने दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पोस्ट हटा दिया है।"

क्या था कंगना का पोस्ट?
कंगना ने अपने डिलीट किए गए पोस्ट में लिखा था:

“वह (ट्रंप) अमेरिका के राष्ट्रपति जरूर हैं, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किए जाने वाले नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं। डोनाल्ड ट्रंप का ये दूसरा कार्यकाल है, जबकि भारतीय प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यकाल है। इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रंप अल्फा मेल हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री सब अल्फा मेल के बाप हैं।”

कंगना ने साथ ही सवाल भी उठाया था कि क्या ट्रंप का यह व्यवहार व्यक्तिगत ईर्ष्या से प्रेरित है या कूटनीतिक असुरक्षा का संकेत है?

राजनीतिक हलकों में हलचल
कंगना के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कई यूजर्स ने उनके पोस्ट को "डिप्लोमेटिकली इनसेंसिटिव" बताया और आलोचना की। इसके बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा डैमेज कंट्रोल के तहत कंगना को हस्तक्षेप कर ट्वीट हटवाया गया।

Previous
Next

Related Posts