Saturday, 13 December 2025

प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजकों पर FIR दर्ज,श्रमिक की मौत, कई गंभीरआरोप


प्रदीप मिश्रा की कथा के आयोजकों पर FIR दर्ज,श्रमिक की मौत, कई गंभीरआरोप

जयपुर के विद्याधर नगर में 1 से 7 मई 2025 तक आयोजित शिव महापुराण कथा के समापन के बाद एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई। 8 मई को दिनेश नामक श्रमिक, जो अपने साढ़ू विवेक के साथ बाइक पर सवार होकर विद्याधर नगर स्टेडियम के पास से गुजर रहा था, सड़क के ऊपर लटकती एक रस्सी उसकी गर्दन में फंस गई, जिससे वह संतुलन खो बैठा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान SMS अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद आयोजकों के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है। आयोजक अनिल संत और राजन शर्मा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (पूर्ववर्ती IPC 304), 118(1) और 61(2A) के तहत मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ताओं बलराम जाखड़, महेश मावलिया, नरेंद्र चौधरी और भवानी सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि कथा आयोजन में करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया, लेकिन उसका कोई हिसाब सार्वजनिक नहीं किया। एक शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसने ₹ 1.51 लाख नकद दान किया, जिसकी कोई रसीद नहीं दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आयोजकों ने धार्मिक आस्था के नाम पर जनता को गुमराह किया और धोखाधड़ी की।

एफआईआर में नामजद अनिल संत पर पहले से कई गंभीर आरोप हैं। शिकायत में उन्हें भूमाफिया बताया गया है और कहा गया है कि वे पहले भी जमीन घोटालों और धोखाधड़ी के मामलों में लिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ पहले से भी कुछ विवादित प्रकरण सामने आ चुके हैं, जिनकी जांच प्रक्रियाधीन है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस हादसे को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Previous
Next

Related Posts