Friday, 16 May 2025

17 मई से आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग, मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले देंगे मार्गदर्शन


 17 मई से आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग, मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले देंगे मार्गदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का वार्षिक प्रशिक्षण वर्ग 17 मई से राजस्थान के 12 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के चार हजार से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे। इन वर्गों में स्वयंसेवकों को शारीरिक, सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें स्व-अनुशासन, त्यागपूर्ण जीवन और सामूहिक जीवन के सामंजस्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जल संरक्षण को व्यवहार में लाने पर जोर दिया जाएगा।

सरसंघचालक मोहन भागवत 16 मई की रात जयपुर पहुंचेंगे और 17 मई को एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

चित्तौड़ प्रांत के केकड़ी, झालावाड़, निम्बाहेड़ा और उदयपुर में, जयपुर प्रांत के चूरू, रतनगढ़ व सीकर में और जोधपुर प्रांत के पाली, जालोर व बालोतरा में संघ शिक्षा वर्ग आयोजित होंगे। इन 12 वर्गों के अतिरिक्त तीन घोष वर्ग भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts