जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित मोहनपुरा पुलिया के पास 6 दिन पहले एक पिकअप वाहन से 2075 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पिकअप को एस्कॉर्ट करने वाला और पिकअप का खलासी शामिल है। हालांकि, पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि यह विस्फोटक जयपुर में क्यों लाया गया था और इसका उपयोग कहां किया जाना था। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया था।
पुलिस ने पिकअप वाहन से 63 कार्टन और 10 प्लास्टिक की बोरियां बरामद की थीं, जिनमें "Opti Star Explosive Classic 2-Cat ZZ AV" और "Ammonium Nitrate" लिखा हुआ था। प्रत्येक कार्टन का वजन 25 किलोग्राम और प्रत्येक बोरी का वजन 50 किलोग्राम था। इन सभी में विस्फोटक सामग्री पाई गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) को सूचित किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामजीलाल बलाई, निवासी हाथीपुरा, तूंगा (जयपुर) और कृष्ण कुमार मीणा, निवासी खानवास (दौसा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस के पास इस विस्फोटक के स्रोत और इसके उपयोग के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।