अजमेर अजयमेरु नगरी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पखवाड़े के उपलक्ष्य में आज गिरधारी बाबा कुंज, आनंद नगर, वैशाली नगर, अजमेर में सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरु राजस्थान के तत्वावधान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के भगवा ध्वज का भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती 24 मई 2025 को मनाई जाएगी, जिसे सनातन धर्म रक्षा संघ ने पखवाड़े के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रतिदिन गोष्ठी, चर्चा, यात्रा, रैली और ऐतिहासिक जानकारी साझा की जाएगी।
कार्यक्रम का नेतृत्व सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरु राजस्थान के अध्यक्ष व पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने किया। विमोचन समारोह में तरुण वर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, इंजीनियर अशोक शर्मा, विजय कुमार शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, इंदर सिंह पवार, डॉ. रश्मि शर्मा, मंजुला व्यास, भारत शर्मा, भरतपुर राम सिंह उदावत, राजस्थान उच्च न्यायालय के एडवोकेट विभु, साक्षी शर्मा, लक्ष्य शर्मा, भगवान सिंह चौहान, हर्षिता शर्मा, विवेक यादव, रोहित भारद्वाज, नीरज त्यागी, मुकेश गौड़, डॉ. केपी गुप्ता, श्रीमती मंजू व्यास, पुष्पा गौड़, श्रीमती सरला शर्मा, निर्विकार बक्शी सहित सन्यास आश्रम के बटुक उपस्थित रहे।
सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि यह आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य, साहस और सनातन धर्म के प्रति उनके समर्पण को याद करने का एक प्रयास है।