Saturday, 10 May 2025

जयपुर में आतंकी खतरे को देखते हुए अस्थाई कंट्रोल रूम 'जयहिंद नियंत्रण कक्ष' की स्थापना, ड्रोन और आतिशबाजी पर लगा प्रतिबंध


जयपुर में आतंकी खतरे को देखते हुए अस्थाई कंट्रोल रूम 'जयहिंद नियंत्रण कक्ष' की स्थापना, ड्रोन और आतिशबाजी पर लगा प्रतिबंध

जयपुर में बढ़ते सुरक्षा खतरे और मौजूदा संवेदनशील हालात को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 'जयहिंद नियंत्रण कक्ष' नाम से अस्थाई कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा और आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित सूचना साझा करने के लिए आमजन के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि आमजन फोन नंबर 0141-2366683 और व्हाट्सएप नंबर 9530422612 पर कॉल, मैसेज, फोटो या वीडियो के जरिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अफवाह या घटना की जानकारी साझा कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम पुलिस, अग्निशमन और चिकित्सा विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

ड्रोन और आतिशबाजी पर सख्त प्रतिबंध

जयपुर में सुरक्षा के मद्देनजर 10 मई से 9 जून 2025 तक ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि इस अवधि में न केवल ड्रोन उड़ाना, बल्कि आतिशबाजी करना और बेचना भी प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे संयम और सतर्कता बनाए रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नियंत्रण कक्ष में दें।

Previous
Next

Related Posts