जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जोधपुर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोग घरों में ही रहें और अफवाहों से बचें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।
प्रशासन ने सभी प्रमुख बाजारों में दुकानें बंद करवानी शुरू कर दी हैं, वहीं व्यापारिक संगठनों ने भी स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद करने की अपील अपने सदस्यों से की है।
सुरक्षा एजेंसियों की गतिविधियां भी तेज कर दी गई हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके।