Saturday, 10 May 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत-पाक तनाव के बीच बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने सरकार को दिया समर्थन


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत-पाक तनाव के बीच बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने सरकार को दिया समर्थन

जयपुर पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सीएमओ पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करना और सभी दलों को एक मंच पर लाकर एकजुटता का संदेश देना था।

मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि सीमावर्ती जिलों में राहत और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त की गई है, और राज्य सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “वर्तमान हालात में विपक्ष ने जो एकजुटता दिखाई है, वह न केवल लोकतंत्र की ताकत को दर्शाती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दृढ़ता का भी प्रतीक है।”

विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने बैठक में आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार के हर कदम में साथ है, और राष्ट्रीय हित में उनकी जो भी जरूरत होगी, वह तत्परता से पूरा किया जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के डॉ. सुभाष गर्ग, कांग्रेस के सचेतक रफीक खान, बहुजन समाज पार्टी के मनोज नियाग्ली, सरकारी मुख्य सचेतक योगेश्वर घर, और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने बैठक को एक सकारात्मक संवाद करार देते हुए कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर जब देशहित में सभी दल साथ आते हैं, तब लोकतंत्र की असली शक्ति सामने आती है

Previous
Next

Related Posts