Saturday, 10 May 2025

देश में समय से पहले दस्तक देगा मानसून, 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना


देश में समय से पहले दस्तक देगा मानसून, 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना

देश में इस बार मानसून तय समय से चार दिन पहले दस्तक देने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 मई को केरल तट से टकरा सकता है। आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल पहुंचता है, लेकिन इस बार यह जल्दी आ रहा है, जिससे किसानों और मौसम प्रेमियों को राहत की उम्मीद है।

आईएमडी के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मानसून की एंट्री 13 मई तक हो सकती है। अगर यह अनुमान सही बैठता है, तो यह 16 वर्षों में पहली बार होगा जब मानसून इतनी जल्दी पहुंचेगा। इससे पहले 2009 में 23 मई को और 2024 में 30 मई को मानसून की शुरुआत हुई थी, जबकि 2018 में यह 29 मई को आया था।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून आमतौर पर 1 जून को केरल से शुरू होकर 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। इसके बाद 17 सितंबर के आसपास राजस्थान के रास्ते इसकी वापसी शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक यह समाप्त हो जाता है।

मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से देशभर में कृषि से जुड़े लोगों और प्रशासन के स्तर पर तैयारी की गति तेज हो गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts