Thursday, 08 May 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने की सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक


ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने की सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक

जयपुर/नई दिल्ली — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में केंद्र सरकार ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई, जिसमें देश के सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों ने हिस्सा लिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल भी इसमें मौजूद रहे। राजस्थान से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में हिस्सा लेते हुए राज्य की सीमा सुरक्षा और तैयारियों की जानकारी दी।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, बैठक का उद्देश्य भारत की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा, सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट बढ़ाने, और किसी भी संभावित खतरे के प्रति समन्वित प्रतिक्रिया रणनीति तैयार करना रहा।

सीमावर्ती राज्यों को 24x7 निगरानी रखने और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश।
साइबर, ड्रोन और क्रॉस-बॉर्डर मूवमेंट पर विशेष निगरानी के आदेश।
जनता को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील और अफवाहों से बचने की हिदायत।
सभी राज्यों को केंद्र के साथ रियल टाइम इंटेलिजेंस शेयरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "भारत की संप्रभुता सर्वोपरि है और हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। सभी राज्यों को अपनी भूमिका जिम्मेदारी से निभानी होगी।"

Previous
Next

Related Posts