Tuesday, 06 May 2025

वडोदरा में भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर शुरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पलटवार: अशोक गहलोत मानसिक संतुलन खो बैठे हैं


वडोदरा में भाजपा के विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर शुरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पलटवार: अशोक गहलोत मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

वडोदरा (गुजरात)। भाजपा के विधायकों,सांसदों औरमंत्रियों कातीन दिवसीय प्रशिक्षण शिवाआईआर सोमवार को शुरू हुआ। इसका उद्घाटनभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षऔर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रीजेपी नड्डा ने किया। प्रशिक्षण के शुरुआत मेंभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजऔर राजस्थान के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तीखा पलटवार किया। वडोदरा में प्रवासी राजस्थानियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत यह कहकर कि "हम गुजरात घूमने आए हैं", खुद अपने मानसिक संतुलन को खो बैठे हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “हम यहां राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा लेने और जनसेवा की दिशा में मार्गदर्शन लेने आए हैं। यह वही भूमि है जहां से सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया था।”

अशोक गहलोत को सलाह देते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा, “यदि आपने देश के महान नेताओं के विचारों को आत्मसात किया होता, तो आज आपकी राजनीतिक स्थिति यह नहीं होती। आपकी मानसिकता ही आपको डुबो रही है।”

मुख्यमंत्री के इस तीखे बयान का वीडियो भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वडोदरा प्रवास के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा को राजस्थानी समाज की ओर से पगड़ी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने गुजरात और राजस्थान के आपसी सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर भी विस्तार से बात की।


Previous
Next

Related Posts