Saturday, 24 May 2025

जयपुर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे: राजस्थान कांग्रेस कर रही अच्छा काम, यहीं से मिलेगी मजबूती


जयपुर में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे: राजस्थान कांग्रेस कर रही अच्छा काम, यहीं से मिलेगी मजबूती

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस अच्छा काम कर रही है और पार्टी को यहीं से नई मजबूती मिलेगी। 

खड़गे ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक से लेकर मंडल, पंचायत और बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को लगातार सशक्त बनाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब संगठन की जड़ें स्थानीय स्तर पर मजबूत होंगी तो स्वाभाविक रूप से पूरी पार्टी भी अधिक सशक्त और प्रभावी बनेगी। खड़गे के इस बयान से आगामी चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर परकांग्रेस केराष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासराभी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts