Tuesday, 13 May 2025

मारवाड़ में नहरी पानी लाने की मांग, ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने पीएम मोदी को लिखा धन्यवाद पत्र


मारवाड़ में नहरी पानी लाने की मांग, ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने पीएम मोदी को लिखा धन्यवाद पत्र
हाइलाइट
  • ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने सिंधु जल समझौता स्थगन पर मोदी सरकार का आभार जताया
  • पश्चिमी राजस्थान में नहरी पानी लाने की मांग तेज, डब्ल्यूआरसीपी योजना पर जोर।
  • सभी सांसदों-विधायकों के हस्ताक्षर युक्त धन्यवाद पत्र प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा।
  • नहरी पानी से मरुधरा में हरियाली और किसानों की समृद्धि की उम्मीद।

जोधपुर। ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिंधु जल समझौता स्थगन पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने वाली सिंधु, चिनाब और झेलम सहित उत्तरी भारत की सहायक नदियों के जल प्रवाह को रोकने का निर्णय ऐतिहासिक है। ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि इस कदम के लिए पश्चिमी राजस्थान के सभी जनप्रतिनिधियों — सांसदों और विधायकों के हस्ताक्षर युक्त एक धन्यवाद पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा, जिसमें यह अनुरोध भी शामिल होगा कि इस रोके गए जल को डायवर्ट कर मारवाड़ के जिलों में डब्ल्यूआरसीपी (Western Rajasthan Canal Project) के तहत सिंचाई हेतु नहरी पानी उपलब्ध कराया जाए।

ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि देश आज मोदी सरकार के इस साहसिक निर्णय के साथ मजबूती से खड़ा है। मारवाड़ के किसान भी अब उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं कि जिस तरह ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के तहत पूर्वी राजस्थान को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है, उसी तर्ज पर डब्ल्यूआरसीपी के माध्यम से पश्चिमी राजस्थान के किसानों को जीवनदायिनी नहरी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और संवेदनशील नेतृत्व में ही संभव है। मोदी सरकार किसानों के भाग्य विधाता के रूप में काम कर रही है।

ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान का यह इलाका पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। धार्मिकता और वीरता के लिए प्रसिद्ध मारवाड़ क्षेत्र में निरंतर अकाल और सूखे के चलते वर्षों से लोग पलायन को मजबूर हैं। ओसियां भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि यदि मरुधरा पर नहरी पानी पहुंचता है, तो यहां हरियाली छा जाएगी और किसानों की उन्नति तथा प्रगति का नया द्वार खुलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल कृषि उत्पादन बढ़ेगा बल्कि ग्रामीण आजीविका भी सशक्त होगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

Previous
Next

Related Posts