Friday, 25 April 2025

‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, मॉनसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, मॉनसून पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

जयपुर। राजस्थान को हरित और जलवायु अनुकूल राज्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत वर्ष 2024-25 में 10 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की है।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोरा ने बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित वृक्षारोपण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों को वर्षा ऋतु से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पौधारोपण को सिर्फ लक्ष्य पूर्ति नहीं, बल्कि हर पौधे को वृक्ष बनने तक संरक्षण देने की जिम्मेदारी के रूप में लिया जाए।

जियो-टैगिंग और तकनीकी निगरानी की व्यवस्था:अभियान में 'हरियालो राजस्थान' मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से हर पौधे की जियो-टैगिंग की जाएगी। इससे निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। सभी विभागों को एप्लिकेशन का प्रशिक्षण शीघ्र दिलवाने के निर्देश भी दिए गए।

नवाचार और जनसहभागिता का समावेश:वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिवअरोरा ने अभियान को जनांदोलन में बदलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे, औद्योगिक क्षेत्रों, स्कूलों, अस्पतालों और नगरीय इलाकों में वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाएगी। सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

पौधों का चयन क्षेत्रीय अनुकूलता के आधार पर:विभिन्न जलवायु और मिट्टी की अनुकूलता के अनुसार पौधों का चयन किया जाएगा, जिससे उनकी जीवित रहने की संभावना अधिक हो। साथ ही, नर्सरियों को अग्रिम रूप से तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में ग्रामीण विकास, स्वायत्त शासन, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, चिकित्सा, राजस्व, खान, पुलिस, उद्योग, सेना, एनएचएआई सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts