जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के सीए नीरज उधवानी (33) का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। जयपुर के झालाना स्थित मोक्षधाम में नीरज के बड़े भाई किशोर उधवानी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान की सबसे हृदयविदारक तस्वीर उनकी पत्नी आयुषी की रही, जो नीरज के पार्थिव शरीर के पास हाथ जोड़कर बिलखती रहीं। उन्हें बार-बार परिवार के सदस्यों ने संभालने की कोशिश की, लेकिन दर्द और शोक की लहर थमने का नाम नहीं ले रही थी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, और अनेक जनप्रतिनिधि गुरुवार सुबह मॉडल टाउन स्थित फॉरेस्ट व्यू अपार्टमेंट पहुंचे और नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने नीरज की माता ज्योति से मुलाकात की, जो बेटे की मौत के ग़म में फूट-फूटकर रोने लगीं। मुख्यमंत्री ने आंसू पोछकर उन्हें ढांढस बंधाया।
वहीं, इस दौरान जनता की पीड़ा भी सामने आई। एक महिला ने खुले शब्दों में कहा— "यह आपकी सरकार की विफलता है, अब यहां सिक्योरिटी लगाने से क्या होगा?" इस सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाथ जोड़ लिए, माहौल एक बार फिर भावुकता और ग़ुस्से में डूब गया।
अंतिम दर्शन के समय नीरज की पत्नी आयुषी शव से अलग नहीं होना चाहती थीं। वह मुड़-मुड़कर अपने पति को निहारती रहीं। अंततः परिजनों ने उन्हें बमुश्किल वहां से हटाया। नीरज की अंतिम विदाई, आतंक के खिलाफ उठे जन आक्रोश और एक परिवार की टूटती दुनिया का गवाह बन गई।