जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर के मॉडल टाउन निवासी नीरज उधवानी की मौत के बाद बुधवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर पहुंचा। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस विधायक दल के सचेतक फरीक खान और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर डोटासरा ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की अस्मिता पर यह क्रूर हमला बर्बरता की हद है। अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बदला चाहिए।
जो दरिंदे इस हमले के पीछे हैं, उनका जड़ से सफाया होना चाहिए। कांग्रेस इस लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”
डोटासरा ने कहा कि नीरज उधवानी की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने केंद्र से आतंकवाद पर ठोस और निर्णायक नीति अपनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार और कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है।
गौरतलब है कि नीरज उधवानी, अपने परिवार के साथ पर्यटन के लिए पहलगाम गए थे, जब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने बैसरन घाटी में अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें नीरज समेत 27 लोगों की जान चली गई थी। हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बर्बरता पर बयानबाज़ी नहीं, बदला चाहिए।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 23, 2025
देश की अस्मिता पर क्रूर और कायरतापूर्ण हमला करने वाले दरिंदों का जड़ मूल से सफाया होना चाहिए।
आतंक के खात्मे में हम सब सरकार के साथ हैं। pic.twitter.com/OwnxQFHk9q