Saturday, 26 April 2025

SI भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा निलंबित, SOG की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी


SI भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा निलंबित, SOG की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

राजस्थान की SI भर्ती परीक्षा 2021 में हुए बड़े फर्जीवाड़े की जांच के दौरान जैसलमेर के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) और RAS अधिकारी हनुमानाराम बिरड़ा की भूमिका सामने आने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उनका निलंबन 10 अप्रैल 2025 से प्रभावी माना जाएगा।

कुछ दिन पहले राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस मामले में हनुमानाराम को जैसलमेर से हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें जयपुर लाकर लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर फर्जीवाड़े में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद सरकार ने नियमों के अनुसार RAS अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया।

SI भर्ती परीक्षा घोटाले में अब तक कई उच्च अधिकारियों, परीक्षार्थियों और दलालों की भूमिका उजागर हो चुकी है। SOG ने इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां की हैं और संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है।

हनुमानाराम बिरड़ा का नाम सामने आने से यह साफ हो गया है कि इस फर्जीवाड़े में प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत भी रही है, जिससे पूरी परीक्षा प्रणाली की साख पर सवाल उठे हैं।

Previous
Next

Related Posts