Friday, 25 April 2025

कोर्ट में पॉक्सो आरोपी की फर्जी जमानत कराने वाला गैंग पकड़ा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार


कोर्ट में पॉक्सो आरोपी की फर्जी जमानत कराने वाला गैंग पकड़ा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार

जयपुर के सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पॉक्सो के आरोपी की फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमानत कराकर फरार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गैंग के सरगना भरत सिंह सहित तीन आरोपियों नंद सिंह सिसोदिया उर्फ मोती सिंह, मनोवर, और भरत सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभी चौथे आरोपी राजेन्द्र की तलाश कर रही है।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि यह खुलासा तब हुआ जब पॉक्सो आरोपी अमित कुमार की पेशी में गैरहाजिरी पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जब जांच की गई तो पता चला कि जमानत देने वाले मोती सिंह की तो एक साल पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने कोर्ट में मृत्युपत्र भी पेश किया। इससे फर्जीवाड़ा सामने आया।

पुलिस जांच में नंद सिंह का नाम सामने आया, जिसने खुद मनोवर के कहने पर मोती सिंह बनकर जमानत दी थी। पूछताछ में नंद सिंह ने बताया कि उसे इसके बदले 1500 रुपये मिले थे और वो पहले भी कई बार फर्जी जमानत दे चुका है। पहले ऑटो चालक रहा नंद सिंह एक्सीडेंट के बाद इस अवैध कार्य में शामिल हुआ।

गैंग के लिए भरत सिंह और राजेन्द्र कोर्ट परिसर में फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करते थे। पुलिस ने भरत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राजेन्द्र अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

इस केस की शुरुआत एडवोकेट जयप्रकाश की रिपोर्ट से हुई, जिन्होंने 11 फरवरी को एक फोटो स्टेट की दुकान पर फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र के साथ एक शख्स को पकड़ा था। बाद में उससे पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम सामने आए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गैंग से जुड़े दस्तावेज, पुराने केस और कोर्ट में की गई जमानतों की फाइलें जब्त कर ली हैं। थाना अधिकारी बलबीर कस्वां के अनुसार यह गिरोह पिछले चार वर्षों से कोर्ट में फर्जी जमानतें देने का संगठित रैकेट चला रहा था।

Previous
Next

Related Posts