Friday, 25 April 2025

जयपुर: सीबीआई फाटक पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर पिता, बेटी और भाई की मौत


जयपुर: सीबीआई फाटक पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर पिता, बेटी और भाई की मौत

राजधानी जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की हरिद्वार मेल ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों में 40 वर्षीय सुमित सेन, उनकी 15 वर्षीय बेटी निशा और 44 वर्षीय बड़े भाई गणेश शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

क्या हुआ घटनास्थल पर?
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम के अनुसार, हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। रामनगरिया थानाधिकारी चंद्रभान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और देखा कि तीनों के शव रेलवे ट्रैक के पास पड़े थे। यह जानकारी ट्रेन चालक ने दी थी।

ट्रेन चालक ने बताया कि एक युवक (सुमित) रेलवे पटरी पर बैठा था, जिसे उसका भाई गणेश और बेटी निशा हटाने की कोशिश कर रहे थे। काफी प्रयासों के बावजूद सुमित ट्रैक से हटने को तैयार नहीं था, और तभी हरिद्वार मेल ट्रेन आ गई और तीनों को अपनी चपेट में लेती हुई निकल गई।

मृतक परिवार की पृष्ठभूमि
थानाधिकारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक मूल रूप से फागी के निवासी थे और जयपुरिया अस्पताल के पास जय अंबे नगर में किराये पर रहते थे। सुमित कैब बाइक चलाकर रोज़ी-रोटी कमाता था। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को जेएनयू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts