Sunday, 20 April 2025

फलौदी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की समीक्षा बैठक:“हर व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, गर्मी में पेयजल और बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित” – गजेन्द्र सिंह शेखावत


फलौदी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की समीक्षा बैठक:“हर व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ, गर्मी में पेयजल और बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित” – गजेन्द्र सिंह शेखावत

फलौदी। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को फलौदी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न केन्द्रीय और राज्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों।

गर्मी में पेयजल और बिजली आपूर्ति पर विशेष जोर

जलदाय विभाग को सभी गांवों से दो दिन में खराब ट्यूबवेल और नलकूपों की रिपोर्ट भेजने के निर्देश।
कंटिजेंसी प्लान के तहत खराब ट्यूबवेलों को दुरुस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
अवैध पेयजल कनेक्शन हटाने और संबंधित लोगों पर मुकदमे दर्ज करने के निर्देश पुलिस और जलदाय विभाग को दिए।

बिजली विभाग को निर्देश

लंबित विद्युत कनेक्शन तुरंत जारी किए जाएं।
कुसुम योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, और पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना की समीक्षा कर प्रगति लाने पर बल।
ग्रीष्म ऋतु में अनावश्यक बिजली कटौती न करने के निर्देश।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

PHC और CHC में रिक्त पदों पर अधिकारियों से प्रशासनिक ड्यूटी तय करने के निर्देश।

औचक निरीक्षण, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस, संस्थागत प्रसव और हीट स्ट्रोक से बचाव की तैयारियों की समीक्षा।

सड़क और निर्माण कार्यों पर भी निगरानी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ, सांसद निधि से जुड़े कार्यों, और DLP अवधि की सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा।
फलौदी को नया जिला बनाए रखने की दिशा में निर्देश

केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने अधिकारियों से कहा, “फलौदी नया जिला है, इसे व्यवस्थित और विकासोन्मुख नींव दी जाए। प्रशासनिक कार्यों की मजबूत संरचना बनाई जाए ताकि आने वाले समय में जिले को एक नई पहचान मिल सके।”

बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी

जशवंत सिंह बिश्नोई (अध्यक्ष, राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड),पब्बाराम बिश्नोई (फलौदी विधायक),एच.एल. अटल (जिला कलेक्टर),पूजा अवाना (पुलिस अधीक्षक),गणपत (एसीईओ जोधपुर), ललित कुमार गर्ग (एसीईओ),सुनील पंवार (उपखंड अधिकारी),अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।



    Previous
    Next

    Related Posts