Sunday, 20 April 2025

उमर अब्दुल्ला फ्लाइट डायवर्जन से नाराज, बोले- “दिल्ली एयरपोर्ट बकवास है”


उमर अब्दुल्ला फ्लाइट डायवर्जन से नाराज, बोले- “दिल्ली एयरपोर्ट बकवास है”

जयपुर/दिल्ली। शनिवार रात जम्मू से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5054 को एयर ट्रैफिक कंजेशन के चलते जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने परिवार के साथ सवार थे।

उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –“दिल्ली एयरपोर्ट बकवास है। (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)।”

क्या हुआ फ्लाइट के साथ?

फ्लाइट श्रीनगर से दिल्ली के लिए शाम 9:25 बजे रवाना हुई थी।नियत समय अनुसार रात 10:30 बजे दिल्ली पहुंचना था।लेकिन एयर ट्रैफिक की वजह से लैंडिंग नहीं हो सकी।फ्लाइट करीब 2 घंटे आसमान में मंडराती रही।रात 12:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।रात 2:15 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई और सुबह 3:00 बजे के बाद दिल्ली पहुंची।

उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया: “3 घंटे हवा में, फिर जयपुर, अब भी नहीं पता कब पहुंचूंगा”

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा:“जम्मू से हवा में तीन घंटे बिताने के बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। मैं यहां रात 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।”

उन्होंने इसके बाद लिखा –“अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो बता दूं कि मैं दिल्ली सुबह 3 बजे के बाद ही पहुंचा।”

दिल्ली एयरपोर्ट ने दी सफाई

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा –“शनिवार को एयर ट्रैफिक अत्यधिक होने के कारण कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। यात्रियों को समय-समय पर अपनी एयरलाइन से अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई थी।”

घटना के मुख्य बिंदु:

एयर ट्रैफिक के चलते इंडिगो की फ्लाइट 6E-5054 को डायवर्ट किया गया
उमर अब्दुल्ला और मनोज सिन्हा परिवार समेत विमान में सवार
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्रैफिक का हवाला देकर दी सफाई


    Previous
    Next

    Related Posts