जयपुर।राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी ) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियरअशोक जांगिड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में रविवार सुबह बड़ी छापेमारी कार्रवाई शुरू की। यह छापेमारी जयपुर सहित 6 जिलों में स्थित ठिकानों पर एक साथ की जा रही है।
एसीबी की टीमों ने 250 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रदेशभर में जांगिड़ के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पीएचईडी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियरअशोक जांगिड़ के इन ठिकानों पर सर्च जारी : गुलमोहर लेन-द्वितीय, हनुमान नगर, वैशालीनगर, जयपुर में स्थित मकान,आदर्श प्लाजा बनीपार्क जयपुर में स्थित दुकान, बिन्दायका रीको औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में स्थित दुकान,संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैण्ड के पास पावटा जिला कोटपूतली बहरोड़ स्थित निवास स्थान, ग्राम बुचारा, तहसील पावटा जिला कोटपूतली में अशोक जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज,अशोक जांगिड़ के नाम ग्राम कैमरिया तहसील पावटा जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस, जावद जिला उदयपुर में अशोक जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म यूएन मिनरल्स,जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म यूएन मिनरल्स में पार्टनर का चांसदा उदयपुर स्थित निवास स्थान, कोच्छला झाड़ोल जिला उदयपुर में अशोक जांगिड़ के बेटे निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज, खनिज लीज श्री बालाबेरी बालाजी ग्रेनाइट माइंस एंड मिनरल्स ग्राम नगर तहसील मालपुरा जिला टोंक,लक्ष्मीपुरा सरवाड़ अजमेर में निखिल जांगिड़ (अशोक जांगिड़ का बेटा) के नाम खनिज लीज,अशोक जांगिड़ का कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा,अशोक जांगिड़ का बांसवाड़ा स्थित निवास स्थान,खनिज विभाग एवं उप पंजीयक के विभिन्न स्थानों के कार्यालय से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।