Monday, 21 April 2025

सिविल सर्विस कप 2025 में मैत्री क्रिकेट मैच: सिविल सेवा दिवस पर आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने खेलों में दिखाया दम


सिविल सर्विस कप 2025 में मैत्री क्रिकेट मैच: सिविल सेवा दिवस पर आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने खेलों में दिखाया दम

जयपुर।राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आयोजित सिविल सर्विस कप – 2025 में राजस्थान की विभिन्न सिविल सेवाओं के अधिकारियों ने खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द और संवाद को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में क्रिकेट, रस्साकसी, शतरंज, और अन्य खेलों में आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरपीएस अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया।



मैत्री क्रिकेट मुकाबले में ‘चंबल’ टीम की जीत

आईएएस-आरएएस संयुक्त टीम ‘माही’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए।
जवाब में आईपीएस-आरपीएस टीम ‘चंबल’ ने 18.6 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
हिमांशु जांगिड़ (61 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम ‘माही’ की ओर से आर.एस. डेलू (25 रन) और राष्ट्रदीप (29 रन) ने योगदान दिया।

अन्य खेल प्रतियोगिताएं और विजेता

रस्साकसी (पुरुष वर्ग)

विजेता: आईएएस-आरएएस टीम

रस्साकसी (महिला वर्ग)

नीतू राजेश्वर (आरएएस) – प्रथम
अनुराधा गोगिया (आरएएस) – द्वितीय
सीमा मीना (आरएएस) – तृतीय

शतरंज (पुरुष वर्ग)

हेमंत कलाल (आईपीएस) – प्रथम
दिनेश कुमार जांगिड़ (आरएएस) – द्वितीय
नकाटे शिवप्रसाद मदान (आईएएस) – तृतीय

शतरंज (महिला वर्ग)

अनुराधा गोगिया (आरएएस) – प्रथम

मुख्य अतिथि का सम्मान एवं उद्देश्य

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने विजेता टीम को ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिविल सेवकों के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए अत्यंत उपयोगी मंच है।

प्रमुख आयोजक

नीरज के. पवन, शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग,मालती चौहान, वरिष्ठ खेल अधिकारी, कार्मिक विभाग

Previous
Next

Related Posts