रायपुर मारवाड़। जिला पाली के बर थाना क्षेत्र के ग्राम आसन जिलेलाव में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के शक में आरोपी पति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आसूनाथ को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
आसन जिलेलाव निवासी बाबूनाथ ने बर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बुधवार सुबह उसके भांजे रमेशनाथ ने फोन पर जानकारी दी कि वह गेहूं निकालने के लिए अपने खेत पर पाल लेने आसूनाथ के घर गया था।
जब रमेशनाथ ने पाल मांगा तो आसूनाथ ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने रात में उसके मामा के बेटे निर्मलनाथ की हत्या कर दी है, और छत पर जाकर देखने को कहा।छत पर पहुंचकर रमेशनाथ ने जो देखा वो दिल दहला देने वाला था—निर्मलनाथ और शांति देवी (आसूनाथ की पत्नी) के लहूलुहान शव छत पर पड़े थे।इस पर रमेशनाथ ने तुरंत अपने मामा बाबूनाथ को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर सीओ जैतारण सतेंद्र नेगी और थानाधिकारी बर राजदीपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी आसूनाथ ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे पत्नी के कथित अवैध संबंध मुख्य कारण रहे।
मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने दोनों शवों का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी और तकनीकी साक्ष्य जुटाने में भी जुटी हुई है।
पुलिस ने आमजन से घरेलू विवादों को बातचीत से सुलझाने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है। यह घटना पारिवारिक कलह और अविश्वास की भयावह परिणति के रूप में सामने आई है।