Friday, 18 April 2025

सिरोही में बनास नदी में डूबने से दर्दनाक हादसा, दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की मौत


सिरोही में बनास नदी में डूबने से दर्दनाक हादसा, दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जहां बनास नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तीनों किशोर मानपुर स्थित हवाई पट्टी के पास क्रिकेट खेलने के लिए गए थे। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों में दो सगे भाई और एक चचेरा भाई शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, तीनों बच्चे खेल के बाद बनास नदी में नहाने चले गए, जहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान गला (14 वर्ष) पुत्र भील, कालू (13 वर्ष) पुत्र भाणाराम, और चंदू (15 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र भील के रूप में हुई है। तीनों रिश्ते में भाई थे और शाम करीब 4 बजे घर से निकले थे।

जब देर रात तक बच्चे घर नहीं लौटे, तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिलने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी, पार्षद अमरसिंह, परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। खोजबीन के बाद तीनों बच्चों के शव पानी से निकाले गए।

हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts