Tuesday, 08 April 2025

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बोले: "नैतिकता के नाते दिया था इस्तीफा, अब विभाग को दुरुस्त करना प्राथमिकता", रणथंभौर में अवैध निर्माण पर जताई चिंता


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बोले: "नैतिकता के नाते दिया था इस्तीफा, अब विभाग को दुरुस्त करना प्राथमिकता", रणथंभौर में अवैध निर्माण पर जताई चिंता

जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि अब विभागीय कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस्तीफे और दिल्ली दौरे के सवालों से लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व और बीमा कंपनियों की अनियमितताओं पर भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिए।

इस्तीफे पर बोले किरोड़ी: "सीट हारी थी, इसलिए नैतिकता के नाते इस्तीफा दिया"

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि "मैंने रुचि नहीं ली क्योंकि मेरी विधानसभा सीट हार गई थी। नैतिकता के नाते मैंने इस्तीफा दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया। अब जिम्मेदारी मिली है तो काम भी करूंगा, क्योंकि विभाग उजड़ रहा है।"

"रणथंभौर में टाइगर हो रहा सफोकेटेड, अवैध गतिविधियों की होगी जांच"

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि "रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण हो रहे हैं। होटल और पीजी गेस्ट हाउस टाइगर के नैसर्गिक वातावरण को बाधित कर रहे हैं। हमने गडकरी जी से सेंचुरी को हाईवे से जोड़ने का आग्रह भी किया है।"

"कांग्रेस सरकार में पोली हाउस बांटने में भी हुई अनियमितता"

उन्होंने पूर्व कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की मां को एक दिन में पोली हाउस देने के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि "सबकी प्राथमिकता लांघकर कैसे दिया गया? इसकी जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।"

बाजरे की एमएसपी खरीद पर बोले: "गहलोत ने 15 किलो भी खरीदा क्या?"

बाजरे की एमएसपी पर खरीद नहीं होने के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए किरोड़ी बोले कि "जब गहलोत 15 साल मुख्यमंत्री रहे, क्या तब 15 किलो भी बाजरा खरीदा? हमारी सरकार में बाकायदा खरीद हो रही है, शिकायत मिलेगी तो समाधान होगा।"

"बीमा कंपनी को किसानों का क्लेम देना ही होगा, वरना टर्मिनेट करेंगे"

बूंदी जिले में बीमा कंपनी द्वारा हजारों किसानों को क्लेम न देने की शिकायतों पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बोले— "कंपनी को नोटिस दे चुके हैं। जवाब नहीं मिला तो टर्मिनेट करेंगे, चाहे कितनी भी बड़ी कंपनी हो। किसानों से कह दिया है कि मुकदमा दर्ज करवाएं।"

डोटासरा के बयान पर चुटकी: "साढू की चिंता साढू नहीं करेगा तो कौन करेगा"

राजनीतिक व्यंग्य के अंदाज में उन्होंने कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर कहा कि "उन्होंने मेरी चिंता की, यह अच्छी बात है। साढू की चिंता साढू नहीं करेगा तो कौन करेगा।"

Previous
Next

Related Posts