राजस्थान में प्रशासनिक ढांचे में हुए बदलाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक संरचना में बड़ा फेरबदल करते हुए जिलों की संख्या 39 से बढ़ाकर 50 कर दी है। पार्टी हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला लागू कर दिया गया है। इसके तहत नए जिलों के अनुरूप कांग्रेस की जिला इकाइयों का पुनर्गठन किया गया है।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 17 नए जिलों में से मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार ने जिन 8 जिलों को बरकरार रखा, उन्हें कांग्रेस संगठन ने भी नया जिला बनाया है। इनमें बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, डीग, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, फलोदी और सलूंबर शामिल हैं।
वहीं गहलोत सरकार के समय बनाए गए 9 जिलों को भजनलाल सरकार द्वारा खत्म कर दिया गया था, उनमें से सिर्फ नीमकाथाना, जोधपुर ग्रामीण और जयपुर ग्रामीण को कांग्रेस संगठन ने बरकरार रखा है। जयपुर ग्रामीण को और विस्तार देते हुए इसे जयपुर ग्रामीण पूर्व और जयपुर ग्रामीण पश्चिम में बांटा गया है।
इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा जिले को भी दो भागों—भीलवाड़ा शहर और भीलवाड़ा ग्रामीण—में विभाजित किया गया है। इस बदलाव के साथ कांग्रेस की 50 जिला कांग्रेस कमेटियां अब राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।